बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंबई में पटना पुलिस की टीम एक्टिव, इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश

मुंबई में पटना पुलिस की टीम एक्टिव, इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश

DESK: पटना पुलिस की टीम सुशांत मामले में तत्परता से जांच कर रही है. अभी तक पुलिस ने सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ की है साथ ही सुशांत के नौकर से दो घंटे पुछताछ की है. आझ पटना पुलिस अंकित लोखंडे से भी पुछताछ कर सकती है. वैसे एसआईटी की टीम ने बताया था कि मुंबई पुलिस उन्हें सहयोग नहीं कर रही है लेकिन फिर भी पटना पुलिस अपना काम कर रही है. 

पटना पुलिस के बारे में बात करें तो पटना पुलिस को कई सारे सवालों के जवाब चाहिए. उनमें से कुछ सवाल निम्नलिखित हैं.


1.सुशांत को 2019 के पहले तक कोई भी दिमागी बीमारी नहीं थी रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक मानसिक रूप से कैसे बीमार हो गए.

2.यदि उनका इलाज चल रहा था तो उनके स्वजन से लिखित या मौखिक मंजूरी क्यों नहीं ली गई जो जरूरी है.

3.रिया के साथ सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर ने क्या दवाई दी क्या वह भी इस साजिश में शामिल है.

4.मानसिक हालत नाजुक होने पर यानी सुशांत का ठीक से इलाज क्यों नहीं कराया व सारे पर्चे साथ क्यों ले गई.


5.सुशांत के बैंक खाते में साल भर में करीब 15 करोड़ निकाल दिए गए यह पैसे किन खातों में गए.

6.सुशांत बॉलीवुड में नाम कमा चुके थे ऐसा क्या हुआ कि रिया के आने के बाद उसे फिल्में ही मिलनी बंद हो गई.

7.दोस्त महेश के साथ सुशांत ऑर्गेनिक खेती के लिए केरल में जमीन देख रहा था तब रिया ने उसे रोकने के लिए ब्लैकमेल किया.

8.रिया ने सुशांत के विश्वसनीय कर्मियों को बदलकर क्यों अपने रिश्तेदार या परिचित को रख दिया.

Suggested News