बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंगेर पुलिस ने 5 हज़ार के इनामी सुनील यादव को तेलंगाना से किया गिरफ्तार, कई सालों से था फरार

मुंगेर पुलिस ने 5 हज़ार के इनामी सुनील यादव को तेलंगाना से किया गिरफ्तार, कई सालों से था फरार

MUNGER : जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के हत्या एवं शस्त्र अधिनियम में कई सालों से फरार चल रहे जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों में शामिल तथा पांच हजार के इनामी तथा अभियुक्त सुनील यादव, पे०- जगदीश यादव , जिला- मुंगेर को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी के निर्देश के बाद डीएसपी तारापुर के नेतृत्व में गठित एस०आई०टी० टीम और जिला आसूचना इकाई के द्वारा तेलंगाना राज्य के गदवाल से उसे गिरफ्तार किया गया है। 

डीएसपी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार अभियुक्त तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अपराधिक मामलों का फरारी के साथ साथ 5 हजार का इनामी अपराधी को सूचना पर तेलंगाना जाकर गिरफ्तार कर मुंगेर लाई। जिसके बाद मुंगेर पुलिस के द्वारा उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट 

Editor's Picks