बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंगेर पुलिस की सार्थक पहल, अधिक कैश लेकर जानेवाले लोगों के लिए शुरू होगी सुरक्षा टैक्सी सेवा

मुंगेर पुलिस की सार्थक पहल, अधिक कैश लेकर जानेवाले लोगों के लिए शुरू होगी सुरक्षा टैक्सी सेवा

MUNGER : अपराधी उस समय नकद के लूट की घटना की अंजाम देते हैं. जब कोई व्यक्ति बैंक से पैसा निकालकर आ रहा होता है या पैसा बैंक में जमा करने जा रहा होता है. मुंगेर में पुलिस ने ऐसे लोगों के लिए सार्थक पहल की है. अधिक धन की राशि ले जाने वाले लोगों के लिए मुंगेर पुलिस की ओर से सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध कराया जायेगा. 

सुरक्षा टैक्सी सेवा नाम से संचालित इस सेवा की शुरुआत 26 दिसंबर से की जाएगी. जिले के सभी थानाध्यक्ष और ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है की एक लाख या उससे अधिक की राशि लेकर जाने वालों लोगों के लिए उनके दिए गए आवेदन पर उनके गंतव्य तक पहुँचाया जायेगा. लेकिन अगर थाने की गाडी दूसरी जगहों पर व्यस्त है तो मुंगेर पुलिस केंद्र में एक विशेष वाहन आरक्षित रखा जायेगा. जिसमें सुरक्षा बल की तैनाती की भी तैनाती रहेगी. 

यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. इस सेवा का उपयोग करने के लिए एक दिन पहले आवेदन करना होगा. कोई व्यक्ति 06344-222405 पर कॉल कर इस सेवा का लाभ ले सकता है. बताते चलें की यह सेवा केवल आम लोगों के लिए है. Commercial users इसका उपयोग नहीं कर सकते है. 

मनोज कुमार की रिपोर्ट  

Suggested News