बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर कैंटीन में भी बंद होगी बायोमेट्रिक पहचान पद्धति, सैनिकों में हर्ष

मुजफ्फरपुर कैंटीन में भी बंद होगी बायोमेट्रिक पहचान पद्धति, सैनिकों में हर्ष

MUZAFFARPUR:  स्टेशन हेड क़वार्टर मुजफ्फरपुर में पिछले 2 वर्षों से रिक्त SSO के पद पर कर्नल(रिटायर्ड) राकेश द्विवेदी नियुक्त किये गए हैं। पूर्व सैनिक प्रतिनिधि के तौर पर संघ संयोजक मनोज कुमार सिंह ने उन्हें IHQ of MOD के पत्रांक 95350/Q/DDGCS/Policy dated 24 Apr 2019 के हवाले से पूरे देश मे कैंटीन के अंदर बायोमेट्रिक पद्धति के समाप्ति और इस सम्बंध में रक्षा मंत्रालय के पास व्यक्तिगत रूप से किये गए अपने शिकायत MODEF/E/2019/04579 dated 19 Aug 2019 की जानकारी दी।

 उन्होंने तुरन्त इसपर 151 TA के 2 आई सी (उप कमान अधिकारी) से बात की और बताया कि कल से मुजफ़्फ़रपुर कैंटीन में भी बायोमेट्रिक पद्धति बन्द कर दिया जाएगा। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने स्टेशन मुख्यालय मुजफ्फरपुर का आभार प्रकट किया है कि संज्ञान में लाते ही उन्होंने त्वरित करवाई करते हुए इसे बंद करने का आदेश कर दिया है। 

कैंटीन में बायोमेट्रिक पहचान पद्धति के समाप्ति से हर्ष प्रकट करने वालों में संघ के उपाध्यक्ष नँद किशोर ठाकुर,एस एस पी सिंह, परीक्षण चौधरी, सचिव बीरेंद्र कुमार, सतीश कुमार शर्मा, पंकज कुमार ठाकुर, नवींन कुमार, पंकज मिश्रा, पवन कुमार सिंह, अभय कुमार, प्रणयन सिंह, राम नरेश ठाकुर, आर पी सिंह, अवधेश चौधरी, ललन कुमार तांती, श्याम किशोर सिंह, शिव कुमार सिंह,संजय कुमार, राघो ठाकुर, नितिन कुमार आदि शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट


Suggested News