बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुज़फ़्फ़रपुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 8 एफआईआर दर्ज, 18 लाख से ज्यादा कैश बरामद

मुज़फ़्फ़रपुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 8 एफआईआर दर्ज, 18 लाख से ज्यादा कैश बरामद

MUZAFFARPUR : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है. जिन इलाकों में प्रथम चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को कराया जायेगा. वहां नामांकन का कार्य पूरा हो चुका है. 

इसी कड़ी में आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 8 एफआईआर दर्ज की गई है. 

जिसमें अधिकतर मामले गाड़ी में अनधिकृत पोस्टर लगाने का है. दीवार पर नारा और स्लोगन लिखने का है. अनधिकृत रूप से सभा और मीटिंग करने का और पैसे बांटने का वीडियो वायरल होने का मामला भी शामिल है. 

उन्होंने कहा की  फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिस टीम के द्वारा अभी तक 18 लाख 44 हजार 500 रुपये कैश सीज़र हुआ है. साथ ही सभी टीमें कार्य कर रही हैं और हर जगह निगरानी की जा रही है. 

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News