बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, 2.75 करोड़ के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, 2.75 करोड़ के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) को बड़ी सफलता मिली है. डीआरआई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साहेबगंज बाजार के पास नाकाबंदी कर 109 किलो चरस लदी एक ट्रक को पकड़ा है. 

बरामद किए गए चरस की कीमत खुले बाजार में 2.75 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही DRI ने दो चरस तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर DRI की टीम मौके पर पूछताछ कर रही है. 

मामला मुजफ्फरपुर के साहेबगंज का है. जहां DRI को गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज,पारु,लालगंज होते हुए चरस की बड़ी खेप पटना जाने वाली है. इसी आधार पर DRI कई दिनों से रेकी कर रहा था. तभी गुरुवार को साहेबगंज में एक संदिग्ध ट्रक दिखा। DRI की टीम ने ने जब ट्रक को रोककर उसकी जांच की तो हैरान रह रह गए. ट्रक में चालक के ऊपर बने केबिन में एक तहखाना बनाया गया था. जिसमें 109 किलो चरस छुपा कर रखा गया था. बरामद की गई चरस की कीमत बाजार में 2.75 करोड़ रूपये बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि यह ट्रक नेपाल से पटना लाया जा रहा था. DRI की टीम अभी मामले की जांच में जुटी है. 


Suggested News