बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर, SKMCH में एक और बच्चे की हुई मौत

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर, SKMCH में एक और बच्चे की हुई मौत

MUZAFFARPUR : जिले के SKMCH में चमकी बुखार से एक और बच्चे की मौत हो गई है. अब तक कुल 9 बच्चों की AES से मौत हो चुकी है. SKMCH  में AES/चमकी बुखार से पीड़ित अबतक 41 बच्चे भर्ती हो चुके है. जिनका इलाज चल रहा है. जिसमे कई बच्चे गंभीर बताये जा रहे है. जिनका डॉक्टरों की देख रेख में इलाज चल रहा है.

SKMCH के अधीक्षक बाबू साहेब झा ने बताया कि जनवरी से अभी तक कुल 41 बच्चों को भर्ती किया गया है. सीतामढ़ी ज़िले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र स्थित मोरौल के एक ढाई वर्षीय बच्ची की चमकी बुखार/AES से मौत हो गई है. वो बच्ची पहले से चमकी बुखार से ग्रसित थी. उसकी जेनेरल कंडीशन ठीक नही थी. मृत बच्ची की पहचान सीतामढ़ी के हरिनाथ ठाकुर के पुत्री इशिका के रूप में हुई है. 

उन्होंने कहा की अब तक कुल 9 बच्चों की मौत हुई है. प्रोटोकॉल के तहत सबका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा की अचानक मौसम में बदलाव के कारण बच्चों में संक्रमण की स्थिति बढ़ सकती है. इसके मद्देनजर परिजनों को बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए.

मुजफ्फरपुर से गोविन्द कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News