बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर के पुलिस अधिकारी ने पेश की इंसानियत की मिसाल, अपना खून देकर एक युवक की बचाई जान

मुजफ्फरपुर के पुलिस अधिकारी ने पेश की इंसानियत की मिसाल, अपना खून देकर एक युवक की बचाई जान

Muzaffarpur : बिहार पुलिस की खराब छवि को लेकर हमेशा सवाल उठता रहा है, लेकिन आज भी पुलिस के कुछ लोग इंसानियत की ऐसी मिशाल पेश कर देते है जो समाज के दूसरे लोगों के अनुकरणीय हो जाता है। कुछ इसी तरह की इंसानियत की मिशाल पेश की है मुजफ्फरपुर के मुशहरी के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र ने। 

मुशहरी थाना प्रभारी धर्मन्द्र ने अपने कर्तव्य और फर्ज की जिम्मेवारी को निभाते हुए आज जीवन और मौत के बीच झूल रहे एक युवक को अपना खून देकर उसकी जान बचाई। 

दरअसल गंभीर रूप से बीमार एक युवक की जान खतरे में थी। युवक की जान बचाने के तुरंत ए पॉजिटिव खून चढ़ाने की जरूरत थी। 

इस बात की जानकारी मुसहरी थाना प्रभारी को भी व्हाट्सएप संदेश के रूप में मिली थी। जिसके बाद थाना प्रभारी तुंरत थाने से एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने युवक को   तुरंत अपना खून देकर युवक की जान बचाई। 

पुलिस के इस मानवीय रूप को देखकर बीमार युवक के परिजन भी दंग रह गए। युवक के परिजन पुलिस की इस पहल को दिल से सलाम कर रहे है।

वही युवक को अपना खून देकर जांच बचाने वाले थाना प्रभारी धर्मेंद्र ने कहाकि उन्हें इंसानियत का फर्ज निभाया है। कभी संकट के समय उनके परिवार को भी रक्त की जरूरत पड़ी थी उनके परिवार को किसी अनजान व्यक्ति ने मदद की थी।

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट


Suggested News