बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर पुलिस की अनोखी पहल, गरीब और जरुरतमंद छात्रों को पुलिस पाठशाला में मिल रही मुफ्त शिक्षा

मुजफ्फरपुर पुलिस की अनोखी पहल, गरीब और जरुरतमंद छात्रों को पुलिस पाठशाला में मिल रही मुफ्त शिक्षा

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल की शुरूआत की है। जिसकी आज हर जगह तारीफ की जा रही है। दरअसल मुजफ्फरपुर पुलिस ने गरीब और जरुरतमंद छात्रों के लिए पुलिस पाठशाला की शुरुआत की है। पुलिस पाठशाला में अभी करीब 700 छात्र मुफ्त में शिक्षा ले रहे हैं। 

मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार खुद छात्रों को पढ़ाते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं। इनके अलावा जिले में तैनात पुलिस के वरीय अधिकारी भी छात्रों को पढ़ाते हैं। बाहर से भी विभिन्न विषयों के जानकार बच्चों को शिक्षा देने यहां आते हैं।

पाठशाला में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के पढ़ाने का तरीका शानदार है। इससे छात्रों का काफी फायदा हो रहा है। पुलिस अधिकारी अपने अनुभव के आधार पर छात्रों को पढ़ाते हैं जिससे उनको विषय वस्तु को समझने में काफी सहूलियत होती है। 

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट

Suggested News