बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर बालिका गृह के कमरों में दफन सबूतों को आज खंगालेगी सीएफएसएल की टीम, खुल सकते हैं कई राज

मुजफ्फरपुर बालिका गृह के कमरों में दफन सबूतों को आज खंगालेगी सीएफएसएल की टीम, खुल सकते हैं कई राज

मुजफ्फरपुर- बालिका गृह रेपकांड की जांच में धीरे धीरे ही सही लेकिन तेजी आ रही है. सीबीआई इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर कड़ी को बारी बारी से खोलने में लगी है. सीबीआई लगातार इस महापाप का खुलासा करने में जुटी है. इस कड़ी में आज सीबीआई की टीम पहली बार मुजफ्फरपुर के बालिका गृह को खंगालेगी. बालिका गृह को खंगालने के लिए सीबीआई ने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (सीएफएसएल) से विशेषज्ञों की टीम बुलाई है. खबर के मुताबिक दिल्ली से शुक्रवार को यह टीम पटना पहुंच चुकी है. आज शनिवार को बालिका गृह के सील किए हुए कमरों को खोला जाएगा. सीएफएसएल की टीम इन बंद कमरों में बच्चियों के साथ हुआ हैवानियत के निशानों और सबूतों को एकट्ठा करेगी.

आपको बता दें कि इस मामले में केस दर्ज होने के बाद ब्रजेश समेत 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बाद से ही बालिका गृह के कमरों को पुलिस ने सील कर दिया था. इस सील को सीबीआई ने अभी तक नहीं खोला है..लेकिन आज सीबीआई सीएफएसएल टीम की मदद से इस कमरों में दफन सुरागों खोजने की कोशिश करेगी.फोरेंसिक एक्सपर्ट के माधय्म से सीबीआई बालिका गृह के कमरों की बारीक छानबीन करना चाहती है साथ ही अभियुक्तों के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा करना चाह रही है. फिलहाल सबकी नजरें इस बात पर है कि आखिर सीबीआई कितनी जल्दी इस मामले को सुलझा पाती है.

Suggested News