बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में यूपीएल कंपनी ने सैकड़ों ऑपरेशन ऑपरेटरों को नौकरी से निकाला, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

मुजफ्फरपुर में यूपीएल कंपनी ने सैकड़ों ऑपरेशन ऑपरेटरों को नौकरी से निकाला, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

MUZAFFARPUR: एनटीपीसी कांटी के लिए काम करने वाली यूपीएल कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के सैकड़ों ऑपरेशन ऑपरेटरों को नौकरी से निकाल दिया है। ऑपरेटरों ने बताया कि चार साल 6 महीना काम कराने के बाद उन सबकों नौकरी से हटा दिया गया है। इसको लेकर उनके सामने भुखमरी की समस्या उपन्न हो गई है। कर्मचारियों ने फिर से ज्वाइन कराने की मांग की है ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हटाए गए कर्मचारियों ने बताया कि वे सभी ऑपरेटर ऑपरेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। हमारी कार्य अवधि को बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त कर दिया गया। हमलोगों का टर्म रिन्यूयल नहीं किया गया है। 

यूपीएल कर्मियों ने बताया कि वे सभी इस संदर्भ में यूपीएल ऑफिस और एनटीपीसी एजीएम ऑपरेशन से भी बात की उन्होंने 10 दिनों का समय लिया लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं आया है। कर्मियों ने कहा कि नौकरी ने हटाए जाने को लेकर वे सभी परेशान हैं अगर इसका समाधान नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट

Suggested News