बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना संकट के बीच बिहार की कई नदियों का बढ़ने लगा जलस्तर, दहशत के साए में ग्रामीण

कोरोना संकट के बीच बिहार की कई नदियों का बढ़ने लगा जलस्तर, दहशत के साए में ग्रामीण

PURNEA : कोरोना संक्रमण का कहर दुनिया के कई देशों में जारी है. बिहार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 8 हज़ार के पार हो गयी है. इस बीच प्रदेश में मानसून ने भी दस्तक दे दिया है. इससे नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. इससे पुर्णिया के ग्रामीण क्षेत्र में लोग दहशत के साए में जी रहे हैं.  

बायसी अनुमंडल के विभिन्न प्रखण्ड व पंचायत में अचानक रातों रात जल स्तर के बढ़ने से बाढ़ की संभावना बढ़ गयी है. प्रखण्ड क्षेत्र के श्रीपुर मल्लाह टोली में बने डांगराहा पुल के पास जल स्तर की बढ़ोतरी इसी को दर्शा रहा है. 

इस पुल के नीचे बसे ग्रामीणों ने बताया की कल तक सिर्फ नदी में पानी था, लेकिन सुबह से जल स्तर काफी बढ़ा हुआ दिख रहा है. लोगों का कहना है कि शैलाब का पानी पांव फ़ैल रहा है. 

पंचायत के उप मुखिया ने बताया कि बीते रात को नदी में पानी अपने सामान्य स्तर पर था. जबकि सुबह से पानी काफी तेजी के साथ फैलना शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से माँग की है कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रखंड मुख्यालय में तैयारी पूरी की जाए जिससे कोई नुकसान न हो. 

पूर्णिया से तहजीब की रिपोर्ट 

Suggested News