बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नहीं जानते होंगे आप, काम के बीच सोने के फायदों को

नहीं जानते होंगे आप, काम के बीच सोने के फायदों को

DESK: जब आप किसी को ऑफिस में या काम के दौरान झपकी लेते हुए देखते होंगे तो आपके मन में यही ख्याल आता होगा कि वह कितना आलसी व्यक्ति है या फिर शायद उस व्यक्ति की नींद रात में पूरी नहीं हुई होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तव में काम के बीच झपकी लेना आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक लाभकारी है.

आईए जानते हैं कैसे-

जब आप काम के बीच झपकी लेते हैं तो बाद में आप काफी फ्रेश फील करते हैं. आपकी सारी थकावट दूर हो जाती है. ऐसे में आप लंबे समय तक काम कर पाते हैं. कुछ देर की झपकी लेने से आप लंबे समय तक काम करने के साथ-साथ बेहतर तरीके से भी काम कर पाते हैं. चूंकि आपका दिमाग तनावमुक्त होता है तो आपका काम भी सटीक व दूसरों से बेहतर होता है.

काम में बीच में सोने से सीधा फायदा आपके मस्तिष्क को मिलता है. दरअसल हमें नींद तभी आती है जब सही तरीके से ऑक्सीजन हमारे दिमाग तक नहीं पहुंचता है. फिर अगर आप थोड़ी सी भी झपकी मार लेते हैं तो आपको दिमाग को भी आराम मिलता और उसके बाद मन शांत सा लगता है.

लिहाजा आप ज्यादा टाइम तक फ्रेश फील करते हैं और सही तरीके से काम करते हैं. जबकि अक्सर हम लोग वैसे व्यक्ति की निंदा करते हैं और उसे आलसी कहते हैं लेकिन काम के बीचे सोने के भी फायदे हैं 


Suggested News