नैन मटक्का गर्ल प्रिया का आया नया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

NEWS4NATION DESK :  अपने नैन मटक्का से लाखों दिलों को घायल कर रातों-रात स्टार बनने वाली प्रिया प्रकाश का नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सितंबर में रिलिज होने वाली उनकी डेब्यू फिल्म ओरु अदार लवके गाने का टीजर की है।

NAIN-MATKA-GIRL-PRIYAS-NEW-VIDEO-IS-HAPPENING-ON-SOCIAL-MEDIA-VIRAL2.jpg

इसमें प्रिया साइंस लैब से लेकर कॉलेज कैंपस तक अपने को स्टार रोशन अब्दुल के साथ फ्लर्ट करती दिखाई गई है। उनका यह वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और खूब देखा जा रहा है। 'ओरू अदार लव' को उमर लुलू ने डायरेक्ट किया है। 

NAIN-MATKA-GIRL-PRIYAS-NEW-VIDEO-IS-HAPPENING-ON-SOCIAL-MEDIA-VIRAL3.jpg

हालांकि उनकी ये फ़िल्म 14 सितंबर को रिलीज़ होगी, लेकिन उससे पहले ही प्रिया प्रकाश की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर 60 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि वे प्रमोशनल पोस्ट के लिए आठ लाख रु. तक चार्ज करती हैं। 

बताते चले कि प्रिया का जन्म केरल के त्रिशूर में हुआ है और वे फिलहाल यहीं के विमला कॉलेज में बी-कॉम फर्स्ट इयर की स्टूडेंट हैं।