NEWS4NATION
DESK : अपने नैन मटक्का से
लाखों दिलों को घायल कर रातों-रात स्टार बनने वाली प्रिया प्रकाश का नया वीडियो
सामने आया है। यह वीडियो सितंबर में रिलिज होने वाली उनकी डेब्यू फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के गाने का टीजर की है।

इसमें प्रिया
साइंस लैब से लेकर कॉलेज कैंपस तक अपने को स्टार रोशन अब्दुल के साथ फ्लर्ट करती
दिखाई गई है। उनका यह वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और खूब देखा जा रहा है। 'ओरू अदार लव' को उमर लुलू ने डायरेक्ट किया है।

हालांकि
उनकी ये फ़िल्म 14 सितंबर को रिलीज़ होगी, लेकिन उससे पहले
ही प्रिया प्रकाश की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर 60
लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि वे प्रमोशनल
पोस्ट के लिए आठ लाख रु. तक चार्ज करती हैं।
बताते चले कि प्रिया का जन्म केरल के
त्रिशूर में हुआ है और वे फिलहाल यहीं के विमला कॉलेज में बी-कॉम फर्स्ट इयर की
स्टूडेंट हैं।