बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हर घर नल का जल योजना का गिरा जलमिनार, डीएम ने इन अधिकारियों पर दिये कार्रवाई के आदेश

हर घर नल का जल योजना का गिरा जलमिनार, डीएम ने इन अधिकारियों पर दिये कार्रवाई के आदेश

KHAGARIA : हर घर नल का जल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके बावजूद इसमें भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आते हैं. ऐसा ही मामला जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत शेरचकला पंचायत स्थित वार्ड नंबर- नौ, गांधीनगर में सामने आया था. 

जहाँ हर घर नल का जल योजना के तहत बनाया गया जलमीनार गिर गया था. इस मामले में डीएम के आदेश पर संवेदक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. वहीँ जेई व एई पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. 

इस मामले में सहायक अभियंता प्रिस कुमार ने नल जल योजना के संबंधित संवेदक एजेंसी मां वैष्णवी इंजीनियरिग प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर प्राणेश और डायरेक्टर रविशंकर कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कराते हुए निर्माण में अनियमितता व गुणवत्ता विहीन कार्य करने का आरोप लगाया है. इधर बताते चलें कि इस मामले में डीएम के आदेश बाद केस दर्ज होने से हड़कंप मचा हुआ है. डीएम ने विभागीय जेई व एई पर भी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. 

खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट ...


Suggested News