बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा : जिले में कोरोना के बीच डेंगू ने दी दस्तक, पहला मरीज मिलने से मचा हडकंप

नालंदा : जिले में कोरोना के बीच डेंगू ने दी दस्तक, पहला मरीज मिलने से मचा हडकंप

NALANDA : जिले में कोरोना के बीच डेंगू ने दस्तक दे दी है. बिहारशरीफ प्रखंड के डुमरावां गांव में पहला मरीज मिला है. हालाँकि उसका इलाज पटना में चल रहा है. डेंगू का प्रसार ज्यादा न हो. इसके लिए विभाग भी अलर्ट हो गया है. 

मुख्यालय द्वारा डेंगू जांच के लिए रैपिड किट उपलब्ध कराते हुए 3 दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है. सदर अस्पताल में भी डेंगू वार्ड को तैयार किया जा रहा है. 

सीएस डॉ. राम सिंह ने बताया कि डुमरावां गांव में पहला मरीज मिला है. लेकिन आगे इसका फैलाव न हो. इसके लिए जिला में भी अलर्ट जारी किया गया है. कहीं से भी डेंगू से संबंधित लक्षण पाए जाने पर मरीज को सदर अस्पताल में पहुंचाने का निर्देश दिया जा रहा है. 

इन बातों का रखें ध्यान


डेंगू फैलाने वाले एडीज एजिप्टी मच्छर साफ और ठहरे पानी में अंडे देती है.

घर के आसपास, गमला, टंकी, बाल्टी, कूलर में ज्यादा दिन तक पानी जमा न होने दें.

कूलर, शीशी, टूटे-फूटे बर्तनों व पुराने टायर में पानी जमा हो तो उसे तुरंत निकाल दें.

पानी के टंकी में प्रत्येक सप्ताह एक कटोरी खाने का तेल जरूर डाल दें.

कूलर में इस्तेमाल होने वाले खस को हर साल जला दें.

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News