बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में कोरोना किट घोटाले में नपे तीन स्वास्थ्य कर्मी, वायरल ऑडियो की जांच के बाद हुई कार्रवाई

नालंदा में कोरोना किट घोटाले में नपे तीन स्वास्थ्य कर्मी, वायरल ऑडियो की जांच के बाद हुई कार्रवाई

Nalanda: जिले में कोरोना किट घोटाला मामले में सिविल सर्जन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 स्वास्थ्य कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

एक हफ्ते पहले वेतन घोटाले का भंडाफोड़ होने के बाद अब कोरोना किट घोटाले का मामला सामने आने लगा है. किट गायब करने अथवा बेचने की मिली शिकायत के बाद सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने एसीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार राजेश को जांच का आदेश दिया है.


मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीएमओ ने किट घोटाले की जांच की सबूत और पुख्ता हो गया कि जब सदर अस्पताल के एक कर्मी का ऑडियो वायरल हुआ. ऑडियो में कहा जा रहा है कि चार-पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव करके कोरोना जांच किट लेते आना. हमें दे देना. 

कोरोना काल में इस तरह के कार्य काफी संगीन माना जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने लैब टेक्नीशियन को नौकरी से बर्खास्त करने की अनुशंसा की जबकि हेल्थ मैनेजर और लिपिक को निलंबित करते हुए प्रपत्र का गठन किया है.  उन्होंने कहा कि जांच में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Suggested News