बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा के सिद्धांत ने बिहार का नाम किया रौशन, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एग्नाईट अवार्ड के लिए हुआ चयन

नालंदा के सिद्धांत ने बिहार का नाम किया रौशन, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एग्नाईट अवार्ड के लिए हुआ चयन

NALANDA : बिहार में अक्सर सरकारी विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर लोग उंगली उठाते रहते हैं. लेकिन उसी सरकारी विद्यालय के छात्र शिक्षकों की मेहनत के बदौलत कुछ ऐसा कर गुजरते हैं. जिस पर जिले के लोग गर्व करने लगते हैं. इसी को सिद्ध कर दिखाया है राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय राणाबिगहा के नौवीं क्लास के छात्र सिद्धांत ने. 

इसे भी पढ़े : दिल्ली में अधिवक्ताओं पर हमले के खिलाफ गया बार एसोसिएशन ने किया उग्र प्रदर्शन, डीएम को दिया ज्ञापन

सिद्धांत ने पिछले 3 अगस्त को आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एग्नाईट अवार्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में देश के 544 जिले के करीब 60 हजार छात्र छात्राओं ने भाग लिया था.  इस प्रतियोगिता में सिद्धांत का चयन नालंदा जिले से हुआ है. 

इसे भी पढ़े : नालंदा में फोरलेन पर बड़ा हादसा, सड़क पार कर रही महिला को स्कूटी सवार ने रौंदा, मौके पर मौत

सिद्धांत के चयन होने पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत शहर के कई लोगों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नालंदा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. पूर्व में भी कई लोग यहाँ अपनी बुद्धि का लोहा मनवा चुके हैं. सिद्धांत ने भी अपनी बुद्धि का परिचय देते हुए जिले ही नहीं पूरे सूबे का नाम रौशन किया है. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News