बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा बहुत जल्द आलू बीज उत्पादन का हब बनेगा : सुहाने

नालंदा बहुत जल्द आलू बीज उत्पादन का हब बनेगा : सुहाने

NALANDA : बीएयू सबौर के शोध व प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आर. के. सुहाने नालंदा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय पहुंचे। उन्होंने महाविद्यालय के प्रक्षेत्र में हो रही आलू बीज उत्पादन की खेती का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही नालंदा आलू बीज उत्पादन का हब बनेगा। 

उन्होंने बताया कि जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के प्रक्षेत्र में रोगमुक्त आलू बीज का उत्पादन किया जा रहा है। शेड नेट व खुले में कुफरी लीमा, यूसी मैप व 7015 प्रजाति के आलू बीज लगाये गये हैं। भारत सरकार द्वारा वन क्रॉप वन डिस्ट्रिक में नालंदा का चयन आलू फसल के लिए किया गया है। नवंबर 2020 से महाविद्यालय में आलू बीज का उत्पादन किया जा रहा है।

सुहाने ने बताया की इस वर्ष यहां दो एकड़ में 75 हजार बीज को लगाया गया है। मिनी ट्यूबर (3 ग्राम से छोटा या 3 से 5 ग्राम तक ) तकनीक द्वारा विषाणुरहित आलू बीज का उत्पादन किया जा रहा है। पिछले वर्ष उत्पादित बीज को बाढ़, लखीसराय, शेखपुरा कृषि विज्ञान केंद्रों व कुछ प्रगतिशील किसानों के खेत में भी लगाया गया है।


नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News