बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नाबालिग छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने नारी गुंजन पर लगाया गंभीर आरोप, SSP ने दिया जांच का आदेश

नाबालिग छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने नारी गुंजन पर लगाया गंभीर आरोप, SSP ने दिया जांच का आदेश

पटना: राजधानी पटना के दानापुर स्थित नारी गुंजन संस्था अब मुश्किलों में घिरता दिख रहा है. संस्थान में छात्रा की मौत के बाद अब परिजनों ने NGO पर सवाल उठाया है और मुकदमा भी दर्ज किया है. 

क्या है मामला

मसौढ़ी की रहने वाली एक छात्रा दानापुर स्थित नारी गुंजन संस्थान में पढ़ती थी. जहां नाबालिग छात्रा की संदिग्ध हालत में नोट गई गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने नारी गुंजन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया और कहा कि संस्था के लापरवाही से ये हुआ है. परिजनों ने नारी गुंजन की संस्थापिका सुधा वर्गीज़ पर भी आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि जानबूझकर उनकी बच्ची को मार दिया गया है. 

इस मामले में SSP गरिमा मालिक ने जांच का आदेश दिया है. और साथ ही इस मामले को गंभीर भी बताया है. आपको बता दें कि पूर्णिया के नारी-गुंजन बालिका गृह से सोमवार की सुबह दो नाबालिग वहां मौजूद एक महिला स्टाफ के हाथ में दांत काट कर और उसे धक्का देकर फरार हो गई. पुलिस फ़िलहाल इनदोनों की खोज में लगी हुई है. 

Suggested News