बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नासा का अलर्ट , पृथ्वी की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स

 नासा का अलर्ट , पृथ्वी की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स

Desk - साल 2020 और उसमे शुरू हुई मुसीबते थमने का नाम नही ले रही है. कोरोना वायरस, चक्रवाती तूफान और भूकंप, इन सभी प्रकृतिक आपदाओं ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. लेकिन यह साल इतने पर ही खत्म नहीं हो रहा है. दरअसल इस महीने धरती के नजदीक से एक बार फिर 8 एस्टेरॉयड्स निकलेंगे. ग्लोबल न्यूज.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक नासा के सेंटर फॉर नीयर अर्थ ऑबजेक्टस स्टडीज (CNEOS) के अनुसार 6 जून से बहुत सी एस्टेरॉयड्स पृथ्वी के नजदीक से गुजरने वाली हैं इनमें कुछ छोटे हैं. लेकिन कुछ बड़ी चट्टानें भी हैं. 

अब कल सुबह को लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ओर से एक भविष्यवाणी की गयी है की 5 जून से लेकर इस वीकेंड के अंत तक धरती के बगल से कई एस्टेरॉयड निकालेंगे. इनमें कुछ छोटे होंगे, लेकिन कुछ बड़े आकार के भी होंगे. नासा के सेंटर फॉर नीयर अर्थ ऑबजेक्टस स्टडीज (CNEOS) ने बताया है कि 5 जून की सुबह 4.44 बजे एस्टेरॉयड 2020 केएन5 धरती के बगल से गुजरेगा. इसका व्यास करीब 24 से 54 मीटर के बीच है. यह 12.66 किलोमीटर प्रति सेकेंड यानी 45,576 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा. यह धरती के बगल से करीब 61 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा. 5 जून को ही शाम 5.41 बजे एस्टेरॉयड 2020 केए6 धरती से 44.13 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. जिसका व्यास करीब 28 मीटर है. यह धरती के बगल से करीब 41,652 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से निकलेगा.  

इसके बाद 6 जून को सुबह करीब 8.50 बजे के आसपास एस्टेरॉयड 2002 एनएन4 धरती के बगल से गुजरेगा. इसकी धरती से दूरी होगी करीब 51 लाख किलोमीटर. यह धरती के बगल से 40,140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से निकलेगा. इस एस्टेरॉयड का व्यास 570 मीटर है. इसकी तुलना हम  पांच फुटबॉल मैदान के बराबरकर सकते हैं. 6 जून को ही शाम 4.30 बजे के आसपास 2020 केओ1 नाम का एस्टेरॉयड भी धरती के बगल से निकलने वाला है. यह धरती से 50.93 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा. इसकी गति 21,930 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इसका आकार बहुत बड़ा नहीं है. इसका व्यास यह 26 मीटर से लेकर 59 मीटर हो सकता है. 6 जून को फिर रात 11.08 बजे के करीब एस्टेरॉयड 2020 केक्यू1 निकलेगा. इसका व्यास होगा 36 से 81 मीटर के बीच हो सकता है. यह धरती से 51.23 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलने वाला है. इसकी गति 53,748 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. 6 जून को देर रात करीब पौने एक बजे धरती से करीब 14.31 लाख किलोमीटर दूर से एस्टेरॉयड 2020 एलए गुजरेगा. इसका व्यास करीब 24 से 53 मीटर के बीच है. इसकी गति 55,584 किलोमीटर प्रति घंटे है.

इसके बाद 7 जून को दोपहर 12.03 बजे धरती के बगल से एस्टेरॉयड 2020 केए7 निकलेगा. यह धरती से करीब 14.67 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. इसका व्यास 23 से 51 मीटर के बीच होगा. इसकी गति 26,424 किलोमीटर प्रति घंटा है. 7 जून को ही दोपहर 12.45 बजे पृथ्वी के बगल से एस्टेरॉयड 2020 केके3 गुजरेगा. यह धरती से करीब 68.02 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. इसका व्यास 22 मीटर से 49 मीटर के बीच हो सकता है. इसकी गति 42,876 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

हालांकि, अच्छी खबर ये है की आठों एस्टेरॉयड्स भले ही पृथ्वी की कक्षा से होकर गुजरने वाले हैं लेकिन इनसे धरती को लेकर खतरे की आशंका नही जाती गयी है. और वैज्ञानिक लगातार इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं...


Suggested News