पटनासिटी में नत्थाचक लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ समापन, शाम को लट्ठमार होली

PATNACITY : पटना सदर के पुनाडीह पंचायत के नत्थाचक में चल रहे सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आज समापन हो गया। यज्ञ समापन के उपरांत विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है। जिसमें करीब 50000 लोग एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।इस यज्ञ के समापन के पहले यज्ञ कुंड में राजनीतिक जन प्रतिनिधि से लेकर प्रशाशनिक अधिकारीगण भी हवन करते हुए देखे गए।
वहीं आज शाम में इसी यज्ञ स्थल पर लट्ठमार होली का आयोजन भी किया गया है जिसमे बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन के गबाह बनेंगे।इस महायज्ञ के आयोजकर्ता पटना सदर के मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुनाडीह पंचायत में इस तरह के यज्ञ का प्रथम बार आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आज समापन होने जा रहा है। इसके उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमे लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।
हालांकि इस यज्ञ में बिहार सरकार के मंत्री रामानन्द यादव भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुजारी संतोष राय, प्रधान पुजारी परमानंद सिंह,उपाध्यक्ष अजय सिंह,पटना सदर प्रमुख अमरजीत कुमार,दीपू यादव ,जगेश्वर यादव,सुमन यादव, पप्पू राय,यज्ञ सेवादार अंशु कुमार,नीरज कुमार मौजूद रहे।