बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाबा आंबेडकर की 130वीं जयंती पर देश ने किया नमन, लालू ने कहा – दुनिया का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति, सीएम नीतीश ने आदर्शों को अपनाने पर दिया जोर

बाबा आंबेडकर की 130वीं जयंती पर देश ने किया नमन, लालू ने कहा – दुनिया का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति, सीएम नीतीश ने आदर्शों को अपनाने पर दिया जोर

PATNA : देश आज संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती मना रहा है। दलितों के मसीहा माने जानेवाले बाबा साहब की जयंती पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

राष्ट्रपति ने उनके लिखा कि “भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्‍पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ आंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्‍प लें।“

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि ‘भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा।“

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लिखा “बाबा साहब डॉo भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। आज हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए कि उनके आदर्शों पर चलकर बेहतर समाज का निर्माण करें और विकसित बिहार के सपने को साकार करें।“

लालू प्रसाद ने लिखा “अगर दुनियाभर के सबसे प्रभावशाली हस्तियों की गिनती हो जिन्होंने असंख्यक लोगों और उनकी आनेवाली पीढ़ियों के जीवन पर सदा-सदा के लिए सकारात्मक प्रभाव डाला तो विश्व रत्न बाबा साहेब आंबेडकर का नाम सबसे ऊपर होगा!।ऐसे महामानव की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।“

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाबा साहब के लिए के लिखा कि “देश के हर नागरिक को बनाया सशक्त और समान धन्यवाद उन्हें जिन्होंने देश को दिया मजबूत संविधान संविधान निर्माता, भारत रत्न महामानव बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन व श्रद्धांजलि। उनके अवतरण दिवस की देशवासियों को शुभ मंगलकामनाएं!



Suggested News