बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

28 अगस्त को एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की होगी राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा; पारा मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, आईटी, पत्रकारिता और मैनेजमेंट कोर्स की होगी पढ़ाई

28 अगस्त को एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की होगी राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा; पारा मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, आईटी, पत्रकारिता और मैनेजमेंट कोर्स की होगी पढ़ाई

पटना. बिहार को देश के व्यवसायिक पाठ्यक्रम का हब बनाने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स 28 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। यह प्रवेश परीक्षा एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के छह कॉलेजों में चलनेवाले पारा मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, आईटी, पत्रकारिता और हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2022 तथा प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि 25 अगस्त 2022 है। 5 नवंबर को परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

इन बातों की जानकारी एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स के अध्यक्ष एसके मंडल ने बुधवार को पटना के पटेल नगर स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के बाद परीक्षा में सफल छात्रों के नामांकन के लिए प्रमाण-पत्र का सत्यापन 12 सितंबर को होगा। उसके बाद नामांकन होगा। सभी संस्थान आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं। नर्सिंग कोर्स बिहार नर्सिंग काउंसिल और फार्मेसी कोर्स फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त हैं। ये सभी कोर्स बिहार सरकार से भी मान्यता प्राप्त है। 

मंडल ने कहा कि जिस शहर के लिए तीन सौ आवेदन आएंगे वहां प्रवेश परीक्षा का सेंटर बनाया जाएगा। जिस शहर के लिए तीन सौ से कम आवेदन आया तो नजदीकी शहर में सेंटर बनाया जाएगा। विद्यार्थी एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स के आधिकारिक साईट www.skmgi.in पर एएनएम, बीपीटी, बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ आक्यूपेशनल थेरेपी, बीएमएलटी, डिप्लोम इन ओटी असिस्टेंट, डिप्लोमा इन ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट, डीएमएलटी, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राफी, सर्टिफिकेट इन मेडिकल ड्रेसर, डी फार्मा, बीसीए, बीबीए, बैचलर ऑफ मॉस कम्युनिकेशन जैसे व्यवसायिक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक  जानकारी के लिए विद्यार्थी या अभिभावक हेल्प लाइन नंबर 9771347996/9341072401 पर कॉल  ·Fe कर सकते हैं। सर्टिफिकेट इन मेडिकल ड्रेसर के लिए 10वीं तथा अन्य कोर्सों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।

पत्रकारों से बात करते हुए मंडल ने कहा कि जिन छह कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, उनमें कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन (पटना), कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिकल साइंसेज( समस्तीपुर), कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ आइटी एंड मैनेजमेंट (समस्तीपुर), कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन (मधेपुरा), कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ पारामेडिकल सांइसेज (पूर्णिंया) और विद्यापति इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन (समस्तीपुर) शामिल हैं।

मंडल का कहना था कि शिक्षा का पहला और अंतिम मकसद व्यक्ति का सर्वांगीण विकास है। यदि व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो जाता है, तब उसे रोजगार खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ती। रोजगार स्वयं ऐसे व्यक्ति को खोजता फिरेगा। एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पढ़ाई को समान महत्व देता है। इस वजह से ऐसे परिवेश का निर्माण होता है, जिसमें छात्र कोर्स पूरी करने के बाद तुरंत ही नौकरी प्राप्त कर सकता है या स्वरोजगार शुरू कर सकता है। लगभग आधे कोर्स में राज्य सरकार के योजना के अन्तर्गत स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड द्वारा 4 लाख रूपया तक लोन छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाता है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएँ भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

Suggested News