बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NATIONAL NEWS: बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री को महंगी पड़ी शराब की होम डिलिवरी, खुद ट्विट कर दी जानकारी

NATIONAL NEWS: बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री को महंगी पड़ी शराब की होम डिलिवरी, खुद ट्विट कर दी जानकारी

DESK: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री शबाना आजमी को ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने ही चूना लगा दिया है। वैसे पुरानी कहावत है न शराब हर रूप में हानिकारक होता है लेकिन शबाना आजमी के लिए शराब खरीदना ही हानिकारक होगा, यह उन्होंने भी नहीं नहीं सोचा होगा।

पहले पेमेंट लिया फिर हो गये शांत

दरअसल शबाना आजमी ने गुरुवार को ट्विट कर के यह जानकारी दी कि उन्होंने एक शराब की दुकान से कुछ ऑर्डर किया था, जो अब तक उनको नहीं मिला है। अब जब वह उस दुकान के कथित नंबर पर कॉल कर रही हैं तो कोई भी उनकी कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। अपनी परेशानी को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि ऐसे धोखेबाजों से सचेत रहें। शबाना ने ट्वीट में लिखा, 'सावधान, मैं ठगी का श‍िकार बन गई हूं। #Living Liquidz को मैंने ऑर्डर दिया था। इसके लिए पहले ही पैसे भी पेमेंट कर दिए, लेकिन अभी तक आइटम की डिलिवरी नहीं हुई है। उन लोगों ने मेरा फोन उठाना भी छोड़ दिया है। मैंने अकाउंट नंबर 919171984427, IFSC- PYTM0123456 में पैसे पेमेंट किए थे। यह living liquidz का पेटीएम बैंक अकाउंट है।'

वायरल हो गया ट्विट

शबाना के ट्विट करते ही मामला वायरल हो गया और फैंस तथा यूजर्स उनको सुझाव देने लगे। मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला-ओश‍िवारा सिटिजन ऑर्गेनाइजेशन ने सबसे पहले शबाना के ट्विट कर के उनको मदद की पेशकश की और सुझाव दिया कि वह इस बाबत पुलिस में श‍िकायत दर्ज करवाए। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'लिविंग लिक्विडिज के नाम पर नकली नंबर / लोग हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से एक ही नंबर से धोखाधड़ी के 3 मामलों को जानता हूं, जिनमें 42 हजार रुपये की ठगी हुई।' एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 'क्या यह शराब की दुकान का घोटाला है, जो पूरे मुंबई में फैला हुआ है?'

नहीं आया है कोई अपडेट

इस पूरे मसले पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं वहीं इस मसले पर शबाना की तरफ से कोई ताजा अपडेट नहीं आया है और न हीं इस बारे में कोई जानकारी है कि शबाना ने पुलिस में इसकी शिकायत की है या नहीं।  

Suggested News