बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NATIONAL NEWS: महामारी के बीच सुखद खबर, 17 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन, अमेरिका और चीन से आगे निकला भारत

NATIONAL NEWS: महामारी के बीच सुखद खबर, 17 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन, अमेरिका और चीन से आगे निकला भारत

DESK: कोरोनावायरस को हराने के लिए भारत ने पूरे देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से ही शुरू किया था. फिलहाल देश में टीकाकरण का तीसरा चरण जारी है जिसमें युवाओं को भी शामिल कर लिया गया है. वैश्विक स्तर पर भारत सबसे तेज टीकाकरण करने वाला देश बन गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में 17 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की इस आंकड़े तक पहुंचने में चीन को 119 दिन जबकि अमेरिका को 115 दिनों का वक्त लगा. भारत में टीकाकरण की पहले पेज में स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया था. इसके बाद 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर और अन्य कर्मियों का टीकाकरण शुरू हुआ. इसके बाद अन्य आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ. देश में अबतक 17 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 24,70,799 सत्र में 17,01,76,603 खुराकें दी गईं. इनमें से 95,47,102 स्वास्थकर्मियों को पहला डोज और 64,71,385 को दूसराडोज दिया गया. वहीं अग्रिम मोर्चे के 1,39,72,612 कर्मियों को पहली खुराक और 77,55,283 को दूसरी खुराक दी गई है.

देश में अब तक दी गई कुल खुराक में से महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश 66.79 फीसद दी गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में 18-44 वर्ष की आयु वाले 2,46,269 लाभार्थियों ने 24 घंटे के अंतराल में कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली खुराक प्राप्त की. 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मिलाकर 20,31,854 लोगों को 24 घंटे के अंतराल में 6.8 लाख से अधिक खुराकें दी गईं.

Suggested News