बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NATIONAL NEWS: कृपया ध्यान दें, यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा से ये ट्रेन चलेंगी

NATIONAL NEWS: कृपया ध्यान दें, यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा से ये ट्रेन चलेंगी

DESK: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 07051 सिकन्दराबाद-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2021 दिन प्रत्येक रविवार को सिकन्दराबाद से तथा 07052 छपरा-सिकन्दराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2021 दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा से चलाई जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 

07051 सिकन्दराबाद-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2021 दिन प्रत्येक रविवार को सिकन्दराबाद से 21.35 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.20 बजे, दूसरे दिन मंचिर्याल से 00.50 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.52 बजे, बल्हारशाह से 03.30 बजे, नागपुर से 06.50 बजे, गोंदिया से 09.02 बजे, दुर्ग से 11.15 बजे, रायपुर से 12.15 बजे, बिलासपुर से 14.25 बजे, झारसूगुडा से 18.07 बजे, राऊरकेला से 19.45 बजे, हटिया से 22.35 बजे, तीसरे दिन मुरी से 00.20 बजे बोकारो स्टील सिटी से 01.50 बजे, धनबाद से 03.55 बजे, चितरंजन 05.11 बजे, मधुपुर से 06.11 बजे, जसीडीह से 06.49 बजे, झाझा से 08.20 बजे तथा पटना से 11.55 बजे छूटकर छपरा 15.25 बजे पहुंचेगी । 

वापसी यात्रा में 07052 छपरा-सिकन्दराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2021 दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पटना से 02.35 बजे, झाझा से 07.10 बजे, जसीडीह से 07.47 बजे, मधुपुर से 08.18 बजे, चितरंजन से 09.00 बजे, धनबाद से 11.00 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 12.20 बजे, मुरी से 13.20 बजे, रांची से 14.40 बजे, हटिया 15.00 बजे, राऊरकेला से 18.30 बजे, झारसूगुडा से 20.25 बजे, बिलासपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन रायपुर से 01.35 बजे, दुर्ग से 02.25 बजे, गोंदिया से 04.27 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, सिरपुर कागजनगर से 11.25 बजे, मंचिर्याल से 12.16 बजे, तथा काजीपेट से 13.47 बजे छूटकर सिकन्दराबाद से 16.30 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में एसएलआर के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।


Suggested News