बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में 63 पदों पर होगा पंचायत उपचुनाव, तैयारियां शुरू

नवादा में 63 पदों पर होगा पंचायत उपचुनाव, तैयारियां शुरू

NAWADA : नवादा में पंचायत उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग से जारी सूचना के मुताबिक नवादा जिले में अलग-अलग 63 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे।

इनमें सर्वाधिक पंच के 39, वार्ड सदस्य के 20 व पंचायत समिति सदस्य के 4 सीट शामिल हैं. सूचना भवन से मिली जानकारी के मुताबिक इस उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची की तैयारी को लेकर निर्देश दिए गए हैं. इस उपचुनाव का लेकर 01.01.2019 के आधार पर मतदाता सूची तैयार की जाएगी।

तय कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक वार्ड वार मतदाता सूची का विखंडन करना है. जबकि 7 जनवरी से 21 जनवरी तक मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 7 जनवरी से 21 जनवरी निर्धारित है. नए मतदाता की प्रविष्टि के लिए अनुमोदन 31 जनवरी तक होगा। जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 फरवरी को किया जाएगा।


Suggested News