बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महंगाई पर भारत बंद : नवादा में बाजार बंद, सड़कें खाली

महंगाई पर भारत बंद : नवादा में बाजार बंद, सड़कें खाली

NAWADA : बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों के भारत बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है. बिहार के हर जिले में राजनीतिक पार्टियां अपने ढंग से बंद को कारगर बनाने में जुटी है. इधर नवादा जिले में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते कीमतों के खिलाफ भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, राजद, वामपंथी दल सहित अन्य पार्टियां रोड पर निकल दुकान को बंद करा रही है. 

बंद करा रहे कई नेताओं में बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी, पूंजीपतियों को धनवान बनाने के मोदी सरकार के रवैए व गरीबों व किसानों का शोषण के विरूद्ध आज 10 सितम्बर को भारत बंद कराया गया है. बंद के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आभा सिंह ने मोदी के खिलाफ महंगाई के विरोध में गैस सिलेंडर कंधे पर रखकर शहर में भ्रमण की. इस दौरान नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारा लगाते हुए जिले में 20 जगहों पर रोड जाम करते हुए यातायात बाधित कर दिया.   

वहीँ जिले में कई जगह पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है जिसके कारण सरकारी कर्मचारी से लेकर आम आदमी को परेशनी का सामना करना पड़ रहा है.  

Suggested News