बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में होली में खपाने के लिए हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने दबोचा

नवादा में होली में खपाने के लिए हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने दबोचा

नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरतल्ला मोड़ के पास रात्रि गश्ती के दौरान थाना प्रभारी ज्योति पुंज एएसआई प्रमोद पासवान दल बल के साथ एक मारुति वैन को धर दबोचा। बरामद गाड़ी से रॉयल स्टैग की 4 कार्टून में 112 बोतल बरामद बरामद किया गया. 

शराब के साथ गाड़ी चालक को भी पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. पूछताछ करने पर चालक अपना नाम धनंजय कुमार झारखंड बोकारो का रहने वाला बताया है. शराब बोकारो से लिया गया जो बिहार शरीफ पहुंचाना था. थाना उन्होंने बताया कि बताया गुप्त सूचना के आधार पर धनंजय कुमार करमाली को गाड़ी समेत पकड़ लिया गया. वहीं दो अन्य मौके से फरार हो गया. 

होली और लोकसभा चुनाव लेकर शराब का सप्लाई किया जा रहा था. धनंजय कुमार पर उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए जेल भेजा जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिले में चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के द्वारा चेकिंग अभियान नहीं चलाया जा रहा है जिससे शराब माफियाओं में चांदी काटी जा रही है पुलिस के द्वारा काफी प्रयास करके शराब माफियाओं को पकड़ने में कामयाब हो रहे हैं

Suggested News