बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवरात्र के आखिरी दिन नवमी को होती है नौ कन्या की पूजा

नवरात्र के आखिरी दिन नवमी को होती है नौ कन्या की पूजा

N4N Desk: कन्या को माँ दुर्गा का रूप मन जाता है. कन्याएं पृथ्वी पर मां दुर्गा का प्रतिनिधित्व करती हैं, उनके बिना श्रष्टि की कल्पना ही बेमानी है. मार्कण्डेय पुराण के मुताबिक़, विश्व के सृजन में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की काफी प्रमुख भूमिका थी. अष्टमी और नवमी पर छोटी कन्याओं का पूजन कर भक्तजन देवी दुर्गा के कृपापात्र बन सकते हैं.

आज नवरात्र का आखिरी दिन है. नवमी के बाद माँ की विदाई हो जाती है. नवमी के दिन ही माँ ने बुराई पर पूर्ण विजय प्राप्त की थी. इसी दिन माता ने महिषासुर का वध किया था इसलिए इस दिन देवि भगवती की महापूजा भी होती है और कन्याओं को भोजन करवाया जाता है. शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन 18 अक्‍टूबर को है। इस दिन नवरात्रि का आखिरी व्रत या उपवास होगा। नवमी और अष्टमी इन दिनों में कन्या पूजा की जाएगी। नवमी तिथि का प्रारंभ 17 अक्‍टूबर 2018 को दोपहर 12 बजकर 41 मिनट से होगा और समाप्त 18 अक्टूबर 2018 को दोपहर 3 बजकर 28 मिनट को होगा।

नवमी पूजा के मुहूर्त - 

सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक

दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक


Suggested News