बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा डीएम ने कोरोना वायरस से बचने के लिए की अनोखी पहल, पढ़िए पूरी खबर

नवादा डीएम ने कोरोना वायरस से बचने के लिए की अनोखी पहल, पढ़िए पूरी खबर

NAWADA : कोरोना का खौफ अब पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. इटली, जापान. अमेरिका, सऊदी अरब सहित कई देश इस कोरोना वायरस की चपेट में हैं. भारत में भी यह वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. यहाँ अब चार लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गयी है. 

वहीँ कई लोग इलाज कराकर इससे मुक्त हो चुके है. भारत में इससे बचाव के लिए कई एहतियाती कदम उठाये गए है. कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, पार्क और सामुदायिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गयी है. वहीँ लोगों को सेनीटाइजर से हाथ धोने और मास्क पहनने की सलाह दी गयी है. 

आज नवादा जिलाधिकारी की ओर से इस वायरस से बचाव के लिए अनोखी पहल की गयी है. उन्होंने सभी धर्मों के लोगों के साथ आज बैठक की. इस बैठक में हिन्दू, मुस्लिम. सिख, ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए.

इस बैठक में उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से अपने समुदाय के लोगों से अपील करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने लोगों से अपील किया की पूजा या नमाज के दौरान मंदिर और मस्जिद में ज्यादा भीड़ न लगाये.

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News