बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा जेल गेट पर वसूली का खेल, वीडियो में देखिए 40 रुपए के लिए ये वर्दी वाला क्या क्या नहीं करता है

नवादा जेल गेट पर वसूली का खेल, वीडियो में देखिए 40 रुपए के लिए ये वर्दी वाला क्या क्या नहीं करता है

न्यूज4नेशन डेस्क- नवादा में आजकल वर्दी का असली चेहरा रोज लोगों के सामने आ रहा है. कुछ दिनों पहले एक ट्रैफिक पुलिस वाले के वर्दी वाले रौब के बारे में हमने आपको दिखाया था. खैर उनपर तो कार्रवाई हो गई. लेकिन नवादा मंडल कारा के गेट पर वर्दी पहने पुलिस पैसे के लिए कैसे घिघियाती है आज हम आपको वो दिखाएंगे.
 
 


 
 

वीडियो में आप देखिए सरकारी वर्दी पहले ये पुलिसवाला कैसे पैसे के लिए पहले तो चिरौरी कर रहा है. चिरौरी से बात नहीं बनती तो फिर वो ‘पुलिसिया भाषा’ का इस्तेमाल करने लगता है. वीडियो में हमने बीप लग दिया है हमारी अपनी मर्यादा है लेकिन इस पुलिस वाले को इसकी कोई चिंता नहीं है. बस किसी हाल में कैदियों के परिजनों से जो मिले टान लेना है. वर्दी वाले की ये सारी जद्दोजहद महज 40 रुपये के लिए है. ये पुलिस वाले यह भी बता रहा है कि अंदर से जो पुर्जी आती है उसे उसके लिए यहां पर ही पैसा देना पड़ता है. पैसों के लिए हर वर्दी की तरह इमान को खोलकर परोस देना वाला यह पुलिसकर्मी साफ कहता है कि अंदर कौन क्या लेता है उससे उसे मतलब नहीं हैं. इसे इसका हिस्सा चाहिए. बताते चले कि इससे पहले में भी नवादा जेल के मुख्य द्वार पर वसूली का वीडियो वायरल हो चुका है. अभी हाल ही में जेल के एक बंदी की रिहाई के वक़्त परिजनों से नाजायज तरीके से राशि को वसूलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.उसके बाद जेल प्रशासन और नवादा के आला अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली थी. इस मामले की पूरी जानकारी लेने के लिए हमने जब जेल के प्रबंधन के अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. दबी जुबान में आसपास के लोग यह कह रहे हैं कि यहां ऊपर से नीचे सबका हिस्सा बंधा हुआ है. इसलिए ही जेल प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं करता.

नवादा से अमन राज की रिपोर्ट



Suggested News