नवादा में बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पिटाई , वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

नवादा :  जिले में एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी गई है. नवादा में एक युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नवादा के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के गोठाडीहा गांव में एक युवक को जमकर कर पीटा गया है. युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

खबर के मुताबिक रविवार को एक युवक गांव में भीख मांगने पहुंचा था. लोगों का आरोप लगाया है कि भीख मांगते मांगते मौका देखकर युवक एक बच्चे को उठाकर भागने लगा. उसी दौरान लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.

उसके बाद युवक को एक पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई की गई. जिसकी तस्वीर में भी देखी जा सकती है. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने तुरंत आनन फानन में गांव पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर थाना लाकर थाने ले जाती है.

कानून को ताक पर रखकर गांव के लोगों ने युवक को बांधकर जमकर पिटाई करते हैं. वहीं गांव के ही एक एक बच्चा को लेकर भागने का आरोप लगाया गया था उसके परिवार ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें लिखा गया है कि गलतफहमी में लोगों ने युवक की पिटाई कर दी जिसके बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया.