बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में जदयू प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज, जनसभा में अधिक भीड़ जुटाने का आरोप

नवादा में जदयू प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज, जनसभा में अधिक भीड़ जुटाने का आरोप

NAWADA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियामी पारा गर्म हो गया है. राजनीतिक दलों से टिकट मिल जाने के बाद उम्मीदवार जन संपर्क अभियान में जुट गए हैं. हालाँकि चुनाव आयोग की ओर से उम्मीदवारों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ताकि आदर्श आचार संहिता का पालन किया जा सके. 

इसके बावजूद उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में नवादा के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व जदयू प्रत्याशी पूर्णिमा यादव समेत उनके समर्थकों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रेक्षक के निर्देश के बाद सीओ अंजली कुमारी के द्वारा निवर्तमान विधायक व जदयू प्रत्याशी पूर्णिमा यादव के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 

इस मामले की जांच की जा रही है. विधायक व प्रत्याशी पूर्णिमा यादव पर बुधवार को कौआकोल में एक चुनावी कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ जुटाने का आरोप लगा है. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News