बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

नवादा में महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

NAWADA : नवादा में ट्रेड यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज महंगाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर महिलाओं ने अपने सिर पर सिलिंडर लेकर रसोई गैस की बढती कीमतों का विरोध किया. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने गरीब महिलाओं को गैस सिलिंडर दे दिया. लेकिन अब उसमें गैस भराना मुश्किल हो रहा है. एक महिना में गैस का दाम 6-7 बार बढ़ा दिया गया है. इसकी कीमत 950 रूपये के करीब पहुंच गयी है. 

वहीँ यूनियन के नेता भोला राम ने कहा की आज पेट्रोल और डीजल का दाम शतक पार कर गया है. जबकि सरसों तेल दो सौ रूपये लीटर मिल रहा है. इससे खासकर गरीब मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. खाद्य पदार्थों को गरीब खरीद नहीं पा रहे हैं. 

उन्होंने कहा की हमलोग बताना चाह रहे हैं की महंगाई से किस कदर लोग परेशान हैं.  उन्होंने कहा आज केंद्र सरकार की ओर महंगाई थोपी जा रही है. इसका हमलोगों ने कड़ा प्रतिवाद किया है. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News