बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना संक्रमण को लेकर नवादा डीएम ने की घोषणा, जिले में शुक्रवार से लेकर सोमवार तक सबकुछ बंद

कोरोना संक्रमण को लेकर नवादा डीएम ने की घोषणा, जिले में शुक्रवार से लेकर सोमवार तक सबकुछ बंद

NAWADA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आये दिन 12 हज़ार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. हालाँकि राज्य सरकार की ओर से कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. लेकिन इसका पालन नहीं करने से कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. 

अस्पतालों में लोगों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहा है. ऑक्सीजन की कमी से लोग मार रहे हैं. ऐसे ही बिहार के नवादा जिले के भी हालात हैं. यहां भी मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. 

कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं होने की वजह से नवादा डीएम यशपाल मीणा ने वीकेंड लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. अब पूरे जिले में शुक्रवार की शाम से लेकर सोमवार की सुबह तक सबकुछ बंद रहेगा. इस दौरान केवल अनिवार्य सेवाएं सुचारू रूप से चालू रहेगी. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News