बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में अवैध अभ्रक माइंस पर वन विभाग की छापेमारी, विस्फोटक बरामद

नवादा में अवैध अभ्रक माइंस पर वन विभाग की छापेमारी, विस्फोटक बरामद

Nawada:  जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत में चल रहे अवैध अभ्रक माइंस पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम को भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है.

रेंजर विवेकानंद स्वामी के निर्देश पर रजौली पूर्वी के वनपाल बीरेंद्र पाठक ने धनकुटवा अभ्रक माइंस में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान माइंस में अभ्रक का अवैध उत्खनन कर रहे एक कंप्रेसर मशीन को जब्त किया गया है साथ ही साथ ही कुछ विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है.

रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया कि छापेमारी टीम को देखते ही अभ्रक माफिया माइंस को छोड़ कर घने जंगल में भाग गए. आगे उन्होंने बताया कि धनकुटवा अभ्रक माइंस में अभ्रक का अवैध उत्खनन करने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद स्थानीय वनकर्मियों की मदद से माइंस पर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान खदान से ट्रैक्टर में लगा एक कंप्रेशर मशीन, एक ड्रिल मशीन, 7 पीस पावर जिलेटिन बरामद किया गया है.

वन विभाग की टीम ने विस्फोटक बरामद होने के मामले में रजौली थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराई है.


Suggested News