बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा सांसद ने कोरोना वायरस से बचने की लोगों से की अपील, कहा अफवाहों पर न दें ध्यान

नवादा सांसद ने कोरोना वायरस से बचने की लोगों से की अपील, कहा अफवाहों पर न दें ध्यान

NAWADA : कोरोना वायरस का खौफ दुनिया के 172 देशों में देखा जा रहा है. अबतक इस वायरस ने कई लोगों की जान ले ली है. बिहार सरकार की ओर से इससे बचाव के लिए कई एहतियाती कदम उठाये गए हैं. 

राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है. वहीँ सामूहिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गयी है. राज्य सरकार के इस आदेश के बाद नवादा में नटराज सिनेमा हॉल भी बंद है. 

इस सिनेमा हॉल के मालिक ने कहा की हम हरदम देश हित में आगे रहते हैं. लेकिन सिनेमा हॉल में जो लोग काम करते हैं, या जिनकी रोजी-रोटी सिनेमा हॉल से ही चलती है. उस पर भी सरकार को थोड़ा ध्यान देना चाहिए. 

आखिर उनका भरण पोषण कैसे चलेगा. उन्होंने कहा की किसी चीज को बंद कर देने से कोई बीमारी खत्म नहीं हो जाती है. वहीँ नवादा सांसद चंदन सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र वासियों से अपील की है कि अफवाह पर ध्यान ना दें. खुद सतर्क रहे और साफ-सफाई बनाकर रखें. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News