बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में एक ही परिवार के लोग सात लोग हुए फ़ूड प्वाइजिंग के शिकार, इलाज के बाद स्थिति नियंत्रण में

नवादा में एक ही परिवार के लोग सात लोग हुए फ़ूड प्वाइजिंग के शिकार, इलाज के बाद स्थिति नियंत्रण में

NAWADA: नवादा जिले में दूषित खाना खाने से एक ही परिवार के सात लोग फ़ूड प्वाइजिंग के शिकार हो गये. घटना नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोशला पंचायत के रामे गांव की है. घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े. परिजनो के बीच कोहराम मच गया. ग्रामीणो ने तत्काल सभी पीड़ितों को इलाज के लिए नारदीगंज स्थित सीएचसी मे दाखिला कराया.  

पीड़ितों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ.अखिलेश कुमार ने कहा की सभी फूड प्वाइजिंग के शिकार हो चुके थे, जो अब खतरे से बाहर है। 

पीड़ितों के परिजनों ने बताया की सोमवार की सुबह मे नाश्ते के लिए घर पर रोटी और आलू का चोखा बना था. हमलोग सपरिवार रोटी और चोखा खाकर काम करने के लिए जा रहे थे. खाना खाने के बाद ही हमलोगो के पेट मे काफी जोर से दर्द शुरू हो गया. इस दर्द से बैचने होने पर घर मे कोहराम मच गया. इस घटना मे रामे निवासी गृहस्वामी 40 वर्षीय जेठू मांझी, उसकी पत्नी, अंशु कुमारी के अलावे पुत्र मणिचंद्र मांझी,शनिचंद्र मांझी, हरिचंद्र मांझी, पुत्री भोली देवी के साथ नाती सुरज कुमार फ़ूड प्वाइजिंग के शिकार हो गये। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 


Suggested News