बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झूठी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

झूठी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

NAWADA : जिले में सोशल मीडिया के जरिए झूठी अफवाह फैलाने वालो पर प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई में जुट गई है। डीएम कौशल कुमार और एसपी हरिप्रसाथ एस के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने अफवाह फैलाने के विरुद्ध कार्रवाई करना शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

हिरासत में लिए गए युवक का नाम मुकेश कुमार राजपूत है। बताया जा रहा है कि उसने फेसबुक पर नवादा न्यूज़ नेटवर्क के नाम से पेज बनाए हुए हैं। जिसके जरिए वह झूठी खबर लिखकर उसे वायरल करता था। 

बताया जा रहा है कि सोशल मिडिया पर लगातार गलत मैसेज को वायरल किया जा रहा था। जिसके बाद नवादा पुलिस की डीआईयू टीम ने  त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे फेसुबक पेज को चिन्हित करना शुरु किया। इसी क्रम वैसे ही एक पेज के संचालक को रात में हिरासत में लिया है। जबकि कई पेज को चिन्हित भी किया गया है जो इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं। पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। 

अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News