बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा के बंदी की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, किडनी की बीमारी से था पीड़ित

नवादा के बंदी की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, किडनी की बीमारी से था पीड़ित

NAWADA : महज दो दिनों के अंतराल पर आज एक और विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. बताया जा रहा है की पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज के दौरान बंदी ने दम तोड़ दिया. मृतक चांदो यादव (75 वर्ष) सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजा भारत गांव के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार बंदी किडनी की बीमारी से जूझ रहा था. 12 जनवरी को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर उस जेल भेजा गया था.  

जेलर रामविलास दास ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बंदी पूर्व से काफी बीमार था और जेल आने से पहले भी इलाज चल रहा था.  20 जनवरी को तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे 21 जनवरी को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. 

जिसके बाद बंदी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान पीएमसीएच में ही बंदी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि चिकित्सक से मिली जानकारी के अनुसार वह किडनी की बीमारी पीड़ित था. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. 

इसके पहले भी नवादा में डाकघर घोटाले के आरोपित अंबिका चौधरी की मौत भी पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई थी. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News