बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा : पंचायत उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरु, 49 बूथों पर डाले जा रहे है वोट

नवादा : पंचायत उपचुनाव को लेकर  वोटिंग शुरु, 49 बूथों पर डाले जा रहे है वोट

NAWADA : जिले में आज पंचायत उपचुनाव को लेकर 4 पंचायत समिति सदस्य व 6 वार्ड सदस्य के लिए मतदान हो रहा है। इसके लिए जिले में कुल 49 बूथ बनाये गये है, जहां मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान करेंगे। वहीं उग्रवाद प्रभावित कौआकोल व मेसकौर में अपराहन 3 बजे तक ही वोट डाले जायेंगे। 

शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। कई सेक्टर पदाधिकारी व गश्ती दंडाधिकारी भी पुलिस बलों के साथ प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

सुबह 7 बजे से ही मतदान का कार्य शुरु हो गया है। बड़ी संख्या में मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहे है।  

बताते चले कि जिले में पौरा, उकौड़ा, सरकंडा, धेवधा पंचायत समिति के रिक्त पदों के लिए चुनाव हो रहा हैं। जबकि विभिन्न प्रखंडों में रिक्त वार्ड सदस्य के 6 पदों के लिए मतदान हो रहा है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News