बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में 2015 की तुलना में 2020 में वोटरों की संख्या में 1.33 लाख की वृद्धि, युवाओं पर है फोकस

नवादा में 2015 की तुलना में 2020 में वोटरों की संख्या में 1.33 लाख की वृद्धि, युवाओं पर है फोकस

नवादा : जिले में मतदाता सूची में अर्हता प्राप्त लोगों का नाम जोड़ने को लेकर लगातार कवायद की जा रही है। खासकर युवा व महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने पर फोकस किया जा रहा है। वर्ष 2015 की तुलना में 2020 में 1 लाख 33 हजार 783 नए वोटरों के नाम जोड़े गए हैं। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। वर्ष 2015 में जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की कुल संख्या 15 लाख 76 हजार 917 थी। जबकि वर्ष 2020 में वोटरों की संख्या 17 लाख 1 हजार 700 तक पहुंच गई है। अभी भी वंचित वोटरों के नाम जोड़ने को लेकर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में 8 लाख 87 हजार 737 पुरुष मतदाता हिस्सा लेंगे। वहीं 8 लाख 82 हजार 881 महिला वोटर मतदान में शामिल होंगी।

समाहरणालय में निर्वाचन कार्यालय के समीप पूछताछ काउंटर लगाया गया है। जहां लोगों को निर्वाचन से संबंधित जानकारियां मुहैया कराई जा रही है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धिकरण, वोटर आइडी कार्ड, बीएलओ आदि के संबंध में लोगों को अवगत कराया जा रहा है। जिससे आमजनों को काफी सहुलियत हो रही है। काउंटर बैठे कर्मियों ने बताया कि लोगों को हर प्रकार की जानकारी दी जा रही है। ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो।


विधानसभा - 2015 में वोटरों की संख्या - 2020 में वोटरों की संख्या

रजौली - 302570 - 327612

हिसुआ - 341851 - 370820

नवादा - 320012 - 340586

गोविदपुर - 289206 - 315736

वारिसलीगंज - 323278 - 347010

कुल - 1576917 - 1710700

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। चुनाव के लिए कोविड-19 के संदर्भ में त्रिस्तरीय प्लान की विस्तृत रूप रेखा, जो कि निर्वाचन के संचालन के क्रम में बनाये गए सभी कोषांगों के लिए मानक तय है। तय मानक के अनुरूप सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी कोविड-19 नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि नोडल पदाधिकारी कोविड-19 का अनुश्रवण करेंगे तथा कोई विशेष परिस्थिति के परिलक्षित होने पर सिविल सर्जन को तुरंत अवगत कराएंगे। परिवहन विभाग को कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष रूप से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।

Suggested News