ऑपरेशन के लिए जा रही ITBP बटालियन पर नक्सलियों ने किया हमला, सहायक कमांडेंट सहित दो जवान शहीद

Desk. बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है, जहां बस्तर जिले के नारायणपुर-बारसूर रोड पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इसमें दो जवान शहीद हो गये हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल रोड ओपनिंग पार्टी पर जा रहे थे. इसी दौरान घात लगायें नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने शहीद जवानों के हथियार और सामान लूटकर फरार हो गये हैं.

सहायक कमांडेंट सुधाकर शिंदे (नांदेड,महाराष्ट्र) और 45 बीएन आईटीबीपी के जवान गुरमुख (पंजाब) दोनों जवान हमले में शहीद हुए हैं. बताया जा रहा है की दोनों जवान आईटीबीपी के ई कोय 45 बटालियन के थे. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया है और मौके पर सैन्य मदद भेजी गयी है.

बताया जा रहा है कि बस्तर में शुक्रवार दोपहर तकरीबन 12.10 बजे यह हमला हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार आईटीबीपी के कैंप से करीब 600 मीटर दूर पर नक्सलियों ने आईटीबीपी की 45वीं बटालियन की टीम पर जानलेवा हमला किया. यह टीम एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली थी. नक्सलियों ने एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट कर मौके पर से फरार हो गये.