बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विक्रमशिला सेतु के समानांतर नए फोरलेन पुल का पीएम ने किया शिलान्यास, 2024 तक बनकर होगा तैयार

विक्रमशिला सेतु के समानांतर नए फोरलेन पुल का पीएम ने किया शिलान्यास, 2024 तक बनकर होगा तैयार

BHAGALPUR : आज विक्रमशिला सेतु के समानांतर नए फोरलेन पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से किया. गंगा नदी पर बनने वाले फोरलेन पुल में बिहपुर -फुलौत एन एच 106 मिसिंग लिंक का भी निर्माण होगा. 

प्रधानमंत्री पैकेज से बनने वाले 4.455 किलोमीटर लम्बा फोरलेन पुल बरारी श्मशान घाट की ओर से नवगछिया एन एच 31 और भागलपुर के स्थायी बायपास से मिलेगा. इसके निर्माण पर 1110.23करोड़ रुपये खर्च होगा. वहीं विक्रमशिला सेतु से 50 मीटर दूर बनने वाले इस पुल का निर्माण का कार्य दिसंबर माह से शुरू करने और 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 

वही इस डिजीटल समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश के मंत्री भी मौजूद थे. जबकि शिलान्यास डिजीटल समारोह स्थल पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन, विशिष्ट अतिथि सांसद अजय कुमार मंडल, प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी, डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती सहित प्रशासनिक एवं कई विभागीय पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे.

विक्रमशिला सेतु फोरलेन का शिलान्यास होने से जहाँ लोगों में खुशी है. वहीं एन एच 80 भोलानाथ रेलवे ओवरब्रिज जैसे हवाई सेवा नही मिलने से लोगों में खास नाराजगी भी है. 

भागलपुर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट 

Suggested News