जहानाबाद: लोकसभा चुनाव2024 के सातवें यानी आखिरी चरण में जहानाबाद लोकसभा सीटो के लिए मतदान जारी है. यहां मतदाताओं की लंबी कतार पोलिंग बूथों पर देकी जा रही हे. चार जून को मतणना होगी.जहानाबाद में 15 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम का बटन दबा कर मतदाता कर रहे हैं.
साल 2019 में जहानाबाद सीट पर जदयू काफी मेहनत के बाद परचम लहराया था. चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी केवल 1700 मत से हीं विजयी हुए थे. ऐसे में इस बार यहां मुकाबला जबरदस्त है. जहानाबाद लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के आमने-सामने टक्कर है. वहीं बसपा प्रत्याशी अरुण कुमार ने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है.
1952 से इस सीट पर भूमिहार और यादव का कब्जा रहा लेकिन 2019 में नीतीश कुमार ने नया प्रयोग किया और अति पिछड़ा को इस लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया. चंदेश्वर चंद्रवंशी इस लोकसभा क्षेत्र के सांसद बने.जहानबाद में यादव मतदाता 350000 और भूमिहार लगभग 3 लाख मतदाता हैं.
पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. लोग ईवीएम का बटन दबा कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे है.