बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NDA विधायक दल की बैठक आज, सीएम आवास में बनेगी सत्तापक्ष को एकजुट रखने की रणनीति

NDA विधायक दल की बैठक आज, सीएम आवास में बनेगी सत्तापक्ष को एकजुट रखने की रणनीति

PATNA : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के मद्देनजर आज एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक अन्य मार्ग स्थित आवास में होगी। इस बैठक में जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी के सभी विधायक शामिल होंगे। 

लोकसभा चुनाव के कारण बिहार विधानमंडल का बजट सत्र इस बार छोटा रखा गया है। महज 10 दिनों तक चलने वाले बजट सत्र में सरकार वित्तीय कार्यों के साथ अन्य विधायी कार्यों को पूरा करा लेना चाहेगी। जबकि विपक्ष सरकार को हर छोटे-बड़े मुद्दे पर सदन के अंदर घेरने का प्रयास करेगा। एनडीए विधायक दल की बैठक में आज विपक्ष से निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी।

एनडीए विधायक दल की बैठक में इस बात पर भी राजनीति बनेगी कि सदन के अंदर सत्ता पक्ष अपनी एकजुटता कैसे प्रदर्शित करे। सत्ता पक्ष का मकसद सरकार के अच्छे कामों को आगे रखकर विपक्ष के हमलों का जवाब देने का है। यह माना जा रहा है कि छोटे सत्र के दौरान एनडीए के सभी विधायकों को यह निर्देश जारी किया जाएगा कि वह किसी भी स्थिति में सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहें।

Suggested News