बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीमांचल और कोसी इलाके की सीटें जेडीयू के हवाले तो मिथिला और उत्तर बिहार में बीजेपी का जोर...

सीमांचल और कोसी इलाके की सीटें जेडीयू के हवाले तो मिथिला और उत्तर बिहार में बीजेपी का जोर...

PATNA :  बिहार एनडीए में कौन सी सीट पर कौन पार्टी चुनाव लड़ेगी इसका एलान कर दिया गया है। जारी सूची के मुताबिक कोसी और सीमांचल इलाके में ज्यादातर सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। भागलपुर,बांका सीट भी इस बार बीजेपी ने जेडीयू के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक वोटों को देखते हुए एनडीए ने इन इलाके में जेडीयू उम्मीदवार देना ही मुनासिब समझा है। 

एनडीए का नहीं खुला था खाता

पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए सीमांचल की एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई थी। हालांकि अन्य क्षेत्रों में उसे अच्छी कामयाबी मिली थी। कटिहार से राकांपा के तारिक अनवर, किशनगंज से कांग्रेस के मौलाना असरारुल हक, अररिया से राजद के तस्लीमुद्दीन और पूर्णिया से जदयू के संतोष कुशवाहा विजयी हुए थे। जनता दल यूनाईटेड तब एनडीए का हिस्सा नहीं था।

इस बार कोसी इलाके में भी ज्यादातर सीटें पर जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। मधेपुरा, सुपौल से इस बार बीजेपी चुनाव नहीं लड़ेगी। बीजेपी मिथिला और उत्तर बिहार की ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। जहां उसे पिछले चुनाव में बेहतर परिणाम मिले थे।

बता दें बिहार में बीजेपी और जेडीयू 17-17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।


Suggested News