बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुशेश्वरस्थान में एनडीए ने शुरू की ऑडियो कैंपेनिंग, पीएम मोदी और सीएम नीतीश के संबोधनों के साथ प्रत्याशी को जिताने की अपील

कुशेश्वरस्थान में एनडीए ने शुरू की ऑडियो कैंपेनिंग, पीएम मोदी और सीएम नीतीश के संबोधनों के साथ प्रत्याशी को जिताने की अपील

DARBHANGA : कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की तरफ से कैंपेनिंग में नये-नये तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें जनता खूब पसंद कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों और कार्यों को हर वोटर तक पहुंचाने के लिए एनडीए ने एक नये तरह का कैंपेन भी शुरू किया है। यह एक ऑडियो कैंपेन है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधनों के अंश जनता तक पहुंचाए जा रहे हैं। ऑडियो कैंपेन में देशभक्ति और प्रेरणादायक मशहूर गीतों को शामिल किया गया है। साथ ही ऑडियो कैंपेन के जरिये एनडीए प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को तीर छाप चुनाव निशान पर वोट डालकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील भी की जा रही है। ऑडियो कैंपेन में आरंभ है प्रचंड, मेरा रंग दे बसंती, कर हर मैदान फतह, दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, मैं लड़ जांवा, जय हो, भेड़ की हाहाकार जैसे बेहद लोकप्रिय, प्रेरणादायक और हाई पिच वाले गीतों को शामिल किया गया है। इन गीतों की कड़ियों के बीच में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधनों के अंशों को भी पिरो दिया गया है। इससे यह पूरा कैंपेन बहुत प्रभावशाली बन गया है। इस ऑडियो कैंपेन में ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, गीत के बीच-बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पिरोये गये हैं जिनमें वह कहते हैं, “अगर नीतीश जी जैसा सहयोगी हो, तो क्या कुछ संभव नहीं है। नीतीश जी के विकास कार्यों को अगर सभी का सहयोग मिल जाए तो बिहार देश की प्रेरणा बन जाएगा।“

एक अन्य संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आज बिहार में शिक्षा के बड़े-बड़े केंद्र खुल रहे हैं। एग्रीकल्चर कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की संख्या बढ़ रही है। अब राज्य में आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल आईआईटी जैसे संस्थान बिहार के नौजवानों के सपनों को ऊंची उड़ान देने में मदद कर रहे है। नीतीश जी के शासन में बिहार में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय, एक आईआईटी, एक आईआईएम, एक नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट जैसे अनेकों बड़े संस्थान खोले गए। नीतीश जी के प्रयासों के चलते आज बिहार में पॉलिटेक्निक संस्थानों की संख्या पहले के मुकाबले तीन गुना से ज्यादा हो गई है।“ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में यह भी कहते हैं कि पिछले पंद्रह साल में बिहार ने यह दिखाया है कि अगर सही सरकार हो, सही फैसले लिए जाएं, स्वस्थ नीति हो, तो विकास भी होता है और हर एक तक पहुंचता भी है।

वहीं, विभिन्न प्रेरणादायक और देशभक्ति वाले गीतों के बीच पिरोये गये अपने संबोधनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, “हमने पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित, महिलाओं सबके विकास के लिए हर तरह का काम किया है। क्राइम, करप्शन, कम्युनिलज्म को हम नहीं बर्दाश्त कर सकते। इनके खिलाफ, जीरो टालरेंस, हमारी शुरू से नीति है और इसी नीति पर हम चल रहे हैं। हम लोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है। बिहार को हम प्रगति के रास्ते में ले जा रहे हैं, इसे और आगे ले जाना है।“ मुख्यमंत्री का एक अन्य संबोधन है, “बिहार के हित में काम करने के लिए यह सरकार प्रतिबद्ध हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ, जीरो टालरेंस की रणनीति पर सुशासन के लिए काम करेगी यह सरकार। समाज के हर तबके के हित की रक्षा होगी। बिहार तरक्की की नई ऊचाइंयों को प्राप्त करेगा। हम सबके लिए काम करना चाहते हैं और हम लोगों के लिए सेवा ही एक धर्म हैं।“प्रचार वाहनों जैसे ऑटो, पिकअप इत्यादि पर लगे स्पीकर के जरिए ये ऑडियो कैंपेन गांव-गांव घर तक पहुंच रहा है और लोगों की जुबान पर चढ़ता जा रहा है। इसके अलावा, सोशल मीडिया माध्यमों से भी इसे कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।

Suggested News